गूंजेंगे बम-बम भोले के स्वर
जालोर। शहर समेत जिले भर के शिवालय एवं मंदिर श्रावण के पहले सोमवार को दिन भर भोले के जयकारों से गूंजायमान होंगे। श्रावण माह के पहले सोमवार को लेकर शहर के शिव मंदिर एवं शिवालयों का फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया है। सोमवार को सभी शिवालयों में सुबह विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। भोले को रिझाने के लिए भक्त बिल्व पत्र एवं प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगेंगे। इस अवसर पर शिवालयों में दिन भर दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक का दौर चलेगा। श्रावण माह में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है। पुरूष, महिलाओं एवं बालिकाओं की ओर से व्रत कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा। शहर के जलंधर नाथ महादेव मंदिर, मलकेश्वर मठ स्थित महादेव मंदिर, सिद्धाईनाथ मठ मंदिर, सूरजपोल के बाहर स्थित जबरनाथ महादेव मंदिर, ब्रह्मपुरी स्थित वेजनाथ महादेव मंदिर व लेटा स्थित जागनाथ महादेव मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया।