Posts

Showing posts from September 20, 2009

दशहरा पर आतंकवादी रूपी राक्षस के पुतले का भी होगा दहन

अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देने वाले त्योहार दशहरा पर लंकाधिपति रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले जलाए जाने के साथ ही इस बार आतंकवाद रूपी राक्षस के पुतले का भी दहन किया जाएगा। हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा रावण के पुतले बनाने वाली राजधानी दिल्ली के तितारपुर मार्केट के कारीगरों का कहना है कि इस बार लोग रावण,मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतलों के साथ आतंकवाद रूपी राक्षस के पुतले की भी विशेष मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस विशेष पुतले की भी बाजार में अच्छी-खासी मांग है। कारीगरों का यह भी कहना है कि ग्राहक इस बार पुतलों को अधिक आकर्षक और सजावटी बनाने की भी मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए इस बार पुतलों में विद्युत सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पुतलों में बैटरी से चलने वाली लाइटें लगाई जा रही हैं और रंग-बिरंगे डिजाइनों वाले पुतले बनाए जा रहे हैं। हालांकि रावण का पुतला बनाने में इस वर्ष ज्यादा खर्च आ रहा है क्योंकि पुतलों के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों की कीमतें पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ गई हैं। इसकी वजह से पुतलों के दाम भी बढ़

दशहरा की सुभकामाने धनजी देवासी

Image

धनारामजी देवासी का सवागत किया

Image
सांचौर : सरनाउ गाव में आम सभा हुई उस में धनजी देवासी का सवागत किया गाव का विकाश के बारे में सर्चा की पालडी गाव ग्रामपंसायत सरनाऊ में है और देवासी समाज के धर्मशाला का कार्य सालू है तन मन धन से मदत करे