Posts

Showing posts from June 21, 2009

पुरी और अहमदाबाद में रथयात्रा की भव्य शुरुआत

उड़ीसा के पुरी जिले में बुधवार सुबह भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की शुरुआत काफी भव्य और रंगारंग तरीके से की गई। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने को बेताब दिखे। यात्रा में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रूपों को पहाड़ी नामक बड़े जुलूस में घुमाया गया। सबसे पहले बलभद्र, फिर सुभद्रा और अंत में भगवान जगन्नाथ को मंदिर के सिंहद्वार से बाहर निकाला गया। रथयात्रा में चल रहे विशाल रथों में भगवान बलभद्र की प्रतिमा तालध्वज रथ में, सुभद्रा की दर्पदालान में और भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा नंदीघोष में सुशोभित हो रही थीं। इन रथों को सिंहद्वार से बाहर निकाला गया और श्रद्धालु इन्हें खींचते रहे। हर साल मनाए जाने वाले इस उत्सव को सुबह में विभिन्न अनुष्ठानों के साथ शुरू किया गया। इस दौरान मंगल आरती हुई। मैलम वेषा और सूर्य पूजा आयोजित की गई एवं भोग भी चढ़ाया गया। यात्रा में 5700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे। केन्द्रीय जाँच एजेंसियों की चेतावनी को देखते हुए समुद्री तटों पर भी गश्त की व्यवस्था की गई थी। उधर, अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 132वीं रथयात्रा बुधवार

श्री महाकालेश्वर मंदिर

महाशिवरात्रि और सोमवार के अद्भुत संयोग पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्घालुओं ने श्री महाकालेश्वर का पूजन किया। राजाधिराज महाकाल मंगलवार को सेहरा धारण कर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व अपार उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व ही भगवान के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रविवार रात 12 बजे से ही सैकड़ों श्रद्धालु बैरिकेट्स में कतारबद्घ होकर खड़े हो गए थे। हालाँकि मंदिर में तड़के 2.30 बजे भस्म आरती के बाद 5 बजे से दर्शनार्थियों को प्रवेश देना शुरू किया गया। भस्म आरती के पश्चात दिनभर क्रम अनुसार नेवैद्य आरती, शासकीय पूजन, होलकर व सिंधिया परिवार की ओर से पूजन, चंद्रमौलेश्वर व कोटेश्वर का पूजन हुआ। इसके बाद रात 12 बजे से महापूजन का सिलसिला शुरू हुआ। आज मंगलवार को भगवान भोलेनाथ की भस्मआरती दोपहर 12 संपन्न हुई। पूरे वर्ष भर में सिर्फ आज ही के दिन यह भस्मआरती दिन में होती है। तत्पश्चात सेहरा बाँधकर भोलेनाथ का दूल्हे के रूप में विशेष श्रृंगार किया जाता है। आज महाकालेश्वर मंदिर

जून माह के त्योहार

दिऩांक प्रमुख त्योहार अन्य त्योहार हिंदी माह पक्षज्येष्ठ तिथि 1 जून महेश नवमी बाल सुरक्षा दि., दादाभाई नौरोजी दि. ज्येष्ठ शुक्ल नवमी (9) 2 जून नवतपा समाप्त गंगा दशहरा व्रत, गायत्री ज. ज्येष्ठ शुक्ल दशमी (10) 3 जून निर्जला एका. व्रत भीमसेनी एकादशी ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी (11) 4 जून ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी (12) 5 जून प्रदोष व्रत विश्व पर्यावरण दि. ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी (13) 6 जून शिव चतुर्दशी ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्दशी (14) 7 जून वट सावित्री पूर्णिमा संत कबीर ज. ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा (15) 8 जून आषाढ़ कृष्ण एकम (1) 9 जून आषाढ़ कृष्ण द्वितीया (2) 10 जून आषाढ़ कृष्ण तृतीया (3) 11 जून संकष्टी गणेश चतुर्थी (चं.रा.9.44 ) आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी (4) 12 जून आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी (4) 13 जून उधमसिंह दि. पंचक प्रारंभ आषाढ़ कृष्ण पंचमी (5) 14 जून आषाढ़ कृष्ण षष्ठी (6) 15 जून आषाढ़ कृष्ण सप्तमी (7) 16 जून शीतलाष्टमी, बसोरा आषाढ़ कृष्ण अष्टमी (8) 17 जून पंचक समाप्त आषाढ़ कृष्ण नवमी (9) 18 जून लक्ष्मीबाई बलिदान दि. आषाढ