Posts

Showing posts from July 17, 2011

शिविर में किया समस्याओं का समाधान

सांचौर & निकटवर्ती सरनाऊ गांव में शुक्रवार को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन तहसीलदार सिराजुद्दीन के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत प्रसार अधिकारी छैलसिंह की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में तहसीलदार सिराजुद्दीन ने नोडल अधिकारी सरनाऊ को शिक्षा से वंचित बालकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के निर्देश दिये। इस मौके अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में स्थित दुकानों पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की जांच की। इस अवसर पर सरपंच देवूदेवी धनजी देवासी, पीएचईडी जेईएन सुनील कुमार, डॉ. ईश्वरी प्रसाद, आफिस कानूनगो हेमाराम चौधरी सावलाराम और ग्रामसेवक बीजलाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ग्राम सभा में किया सामाजिक अंकेक्षण

सांचौर:ग्राम पंचायत मुख्यालय सरनाऊ में ग्राम सभा की बैठक सोमवार को सरपंच देवूदेवी धनजी देवासी की अध्यक्षता में हुई। पंचायत सचिव तुलसाराम पुरोहित ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत के ड्रॉप आउट व वंचितों को शिक्षा से जोडऩे, चिकित्सा सेवा, जलदाय, आंगनबाड़ी, राशन वितरण एवं पोषाहार व्यवस्था का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस मौके बैठक में ग्राम पंचायत के सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।