Posts

Showing posts from July 22, 2012

महाशिवरात्रि का पर्व महाशुभ संयोग

Image
प्राचीन शिव पंचाक्षरी मंत्र इस प्रकार है - नागेन्द्रहराय त्रिलोचनाय भास्मंगारागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै 'न'काराय नमः शिवाय ।।1।। मन्दाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदिश्वाराय प्रमथानाथ महेश्वराय मंदारापुष्प बहुपुष्प सुपुजिताय तस्मै 'म'काराय नमः शिवाय ।।2।। शिवाय गौरी वादानाब्जवृन्द सूर्याय दक्षाध्वार नशाकाय श्रीनिलाकंठाय वृषभध्वजाय तस्मै 'शि'काराय नमः शिवाय।।3।। वसिष्ठ कुम्भोद्भव गौतामार्य मुनीन्द्र देवार्चिता शेखाराय चन्द्रार्कवैश्वनारा लोचनाय तस्मै 'व'काराय नमः शिवाय।।4।। यक्षस्वरुपाय जटाधाराय पिनाकहस्ताय सनातनाय दिव्याय देवाय दिगम्बराय तस्मै 'य'काराय नमः शिवाय।।5।।

देवल सरनाऊ पूछे बोरवेल पर चर्चा की

Image
नारायणसिंहजी  देवल अजाजी गुन्दाऊ धनजी देवासी सावलाराम चतराराम पालडी  वरधारामजी सरनाऊ बोरवेल पर चर्चा करते हुए देवल साब  मामला बोरवेल का :- जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरनाऊ में जलदाय अभियांत्रिक विभाग की ओर से 26 मार्च 2012 को बोरवेल की स्वीकृति जारी की गई थी, जिसको ग्राम पंचायत में स्थित बिजली विभाग के जीएसएस के पास बनाना प्रस्तावित था, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से यह बोरवेल तय स्था...न की बजाय निजी खातेदारी खेत में खोदा है, जिसमे इस्थानिये विधायक रतन देवासी का हाथ था उप मुख्य सचेतक श्री रतन देवासी ख़ुद कालेकाटर के पास गये थे  राजनैतिक परभाव डाला था  जिस पर ग्राम पंचायत ने भी आपत्ति जताई है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था । इस मामले में ग्रामीणों ने भी बोरवेल को खातेदारी खेत की बजाय सार्वजनिक जगह पर बनाने की मांग की है। इस संबंध में  सरनाऊ के धनजी देवासी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्ल्लेक्ट्हर और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा । बादमे कोर्ट में मामला दर्ज करवाए कोर्ट से इस्तरे मील गया हम सब सरनाऊ गाव के लोग धन्यवाद देते है देवल साब और कोर्ट को उनने हमारी बा