Posts

Showing posts from December 20, 2009

पशुपालक योजनाओं का लाभ उठाएं

पशुपालकों को बदलते समय के साथ पशु सम्पदा के संरक्षण की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। पशुपालक राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। यह बात उपखंड अधिकारी आशाराम डूडी ने निकटवर्ती चांदराई के राजकीय पशु चिकित्सालय में राजस्थान आजीविका मिशन के तहत आयोज्य छह दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पशुपालन विभाग जालोर के उप निदेशक डॉ.गंगासिंह जेतावत ने कहा कि पशु सम्पदा को उन्नत बनाने के लिए सरकार की ओर से इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते है। पशुपालकों को शिविर में प्राप्त किए प्रशिक्षण के तहत पशु सम्पदा के संवर्धन पर जोर देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पशुधन विकास जालोर के सहायक निदेशक डॉ.इन्द्रसिंह पंवार ने संभागी पशुपालकों को शिविर में प्राप्त की जानकारियों से अन्य पशुपालकों को अवगत कराने की बात कही।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Image
सांचौर। निकटवर्ती सरनाऊ ग्राम पंचायत में दो उम्मीदवारों के पर्चे खारिज होने पर लोगों ने गुरूवार शाम को उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर विरोध जताया। प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि दोनों प्रत्याशियों ने प्रार्थना पत्र देकर अपने नाम वापस लिए हैं। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि सरनाऊ ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए एलचीदेवी विश्नोई व गेरादेवी देवासी ने दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव चिह्न आवंटित होने के कुछ देर बाद पोलिंग पार्टी ने इन दोनों के नामांकन खारिज करने की घोषणा की। इस पर दोनों उम्मीदवारों के समर्थक मतदान केन्द्र पर एकत्रित हो गए और विरोध जताने लगे। इस पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरसिंह पंवार और उपखण्ड अघिकारी ने स्थिति की जानकारी ली। दोनों उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने पोलिंग पार्टी पर सामने की पार्टी से मिलीभगत कर नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है। इस आरोप को लेकर ग्रामीण शाम सात बजे उपखंड मुख्यालय पहुंचे और धरना देकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया। सरपंच के लिए एलचीदेवी व गेरादेवी ने अपने दो-दो नामांकन पेश