Posts

Showing posts from August 3, 2014

पंचायत की जमीन पर कब्जा कर चलाने लगा स्कूल

सांचौर. थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सरनाऊ में सरकारी जमीन पर अनधिकृत कब्जा कर अतिक्रमण करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत सरनाऊ के ग्राम सेवक तुलसाराम पुत्र किस्तुराराम, विकास अधिकारी राकेश जैन सरपंच देवू देवी देवासी प|ी धनाराम रेबारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ग्राम पंचायत की खसरा नं 1134 रकबा 12.88 की भूमि भेड़ एवं ऊन विभाग के लिए आवंटित की गई है। अब ये भूमि पंचायतीराज विभाग की है जिस पर निजी विद्यालय संचालक बाबूलाल पुत्र तेजाराम विश्नोई भवन बना विद्यालय संचालित कर रहा है। इसपरपुलिस ने निजी विद्यालय संचालक सहित तेजाराम पुत्र धनाराम, सुजानाराम पुत्र भीखाराम, कमलेश पुत्र देवाराम, ओमप्रकाश पुत्र सुजानाराम, प्रेम प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार जाति विश्नोई निवासी सरनाऊ के खिलाफ राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सरनाऊ में अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत ने जारी किए नोटिस

सांचौर :- निकटवर्तीग्राम पंचायत सरनाऊ की सरकारी जमीन पर लंबे समय से हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत ने अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर 20 जुलाई तक स्वेच्छा से कब्जा हटाने के आदेश दिए है। सरपंच देवू देवी देवासी ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बस स्टैंड, खेल मैदान, भेड़ एवं ऊन विभाग की बेशकीमती गोचर एवं चारागाह भूमि पर पक्के अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समय रहते अवैध कब्जे नहीं हटाने पर प्रशासन का सहयोग लेकर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी।