आयोजित जिला परिषद की बैठक जालोर
जालोर। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में जनप्रतिनिघियों ने अघिकारियों की जमकर खिंचाई की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिघियों के कई सवालों का जवाब अघिकारी नहीं दे पाए। जिला प्रमुख श्रीमती मंजू मेघवाल की अध्यक्षता में निर्घारित समय से करीब एक घंटा देरी से शुरू हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पानी की समस्या तथा नरेगा कार्यो का मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य वागसिंह पूनक ने पानी की व्यवस्था के लिए स्टाफ लगवाने की मांग की। बैठक में सदस्यों ने गांवों में जीएलआर की सफाई व्यवस्था समय पर नहीं होने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टांकों की सफाई के बाद सरपंच के साथ जिला परिषद सदस्य से भी प्रमाण पत्र लेना चाहिए। बैठक में सायला प्रधान हड़मतसिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में करीब 70 जीएलआर पाइप लाइन से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने जीएलआर को पानी की सप्लाई से जोड़ने की मांग उठाई। सांचौर विधायक जीवाराम ने आरोप लगाया कि टैंकर वाले कागजों में ही पानी डाल रहे हैं। जीवाराम ने तेतरोल गांव में नर्मदा के पानी की पाइप लाइन बिछाने के काम के बार