Posts

Showing posts from April 7, 2013

सरनाऊ में देवल ने सुनीं समस्याएं

Image
सांकड़ के निकटवर्ती सरनाऊ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने शिरकत करके जनता की जन समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्याएं निपटाने के बारे में भी कहा। प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष देवल ने विद्युत, जलदाय, पेंशन, पट्टों से संबंधित आने वाली समस्याओं के बारे में जनता को खुलकर बताया। जिससे आम जनता आसानी से अपने कार्यों को कर सकें। देवल ने पूरे शिविर में घूमकर उपस्थित जनता से रुबरु भी हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मुझसे संबंधित कार्य हो तो हमारे दरवाजे हमेशा खुले मिलेंगे तथा आपके पुकारने से पहले आपके साथ मौजूद मिलेंगे। इस शिविर में जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल, मिलाप चन्द कानूगो, हिराभाई पुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहब्बतसिंह गुन्दाऊ, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गणपतसिंह रणोदर, बाबूनाथ, सांवलाराम देवासी, नरीगाराम देवासी एवं शिविर के तमाम अधिकारीगण मौजूद थे।

शिविर में किया समस्याओं का समाधान

सांचौर & निकटवर्ती सरनाऊ गांव में शुक्रवार को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन तहसीलदार सिराजुद्दीन के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत प्रसार अधिकारी छैलसिंह की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में तहसीलदार सिराजुद्दीन ने नोडल अधिकारी सरनाऊ को शिक्षा से वंचित बालकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के निर्देश दिये। इस मौके अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में स्थित दुकानों पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की जांच की। इस अवसर पर सरपंच देवू देवी देवासी, पीएचईडी जेईएन सुनील कुमार, डॉ. ईश्वरी प्रसाद, आफिस कानूनगो हेमाराम चौधरी और ग्राम सेवक बीजला राम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

कक्षा-कक्ष का लोकार्पण

सांचौर -!- निकटवर्ती ग्राम पंचायत सरनाऊ में राजकीय उ\'च माध्यमिक विद्यालय में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्षा का लोकार्पण सांसद देवजी एम पटेल ने फीता काटकर किया। इस मौके सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा प्रयासरत है। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल, सरपंच देवुदेवी धनजी देवासी, मोहब्बतसिंह, दलपतसिंह रणोदर, पंचायत समिति सदस्य हीराराम पुरोहित सहित कई लोग मौजूद थे।

सरकार पीट रही विकास का ढिंढोरा : पटेल

सांचौर। निकटवर्ती सरनाऊ में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्षों का उद्घाटन सांसद देवजी पटेल व सरपंच देवूदेवी धनजी देवासी ने किया। इस मौके सांसद देवजी पटेल ने कहा कि राज्य सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है।जबकि केन्द्र सरकार के सांख्यिकी संगठन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य की विकास दर घटी है एवं राज्य चार पायदान लुढ़क कर 16 वें स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार की ओर से चलाईजा रही लोक लुभावनी योजनाएं भी खोखली साबित हो रही है।क्षेत्र की जनता अब राज्य सरकार के बहकावे में नही आएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने नि: शुल्क जांच करवाने की बात कह रहे हैं,लेकिन अस्पतालों में ना तो जांच के लिए मशीनें हैं और ना ही स्टाफ। इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल ने लोगों की समस्या को सुना एवं निस्तारण के लिए अघिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।