Posts

Showing posts from September 2, 2012

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरनाऊ में

Image
समारोह में मुख्य अतिथि सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी का सवागत करते हुए गोतम सेठ रामकिशन विश्नोई सावलाराम देवासी का सवागत करते हुए लाधुराम विश्नोई पास में खड़े रघुनाथजी  प्राचार्य  रामकिशनजी खिलेरी का सवागत करते हुए  वाड पंच  राजाराम सरनाऊ : खेल जीवन को अनुशासन सिखाते हैं तथा खेलों से भाईचारे की भावना पनपती है। यह बात ग्राम सरनाऊ के पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, खो -खो तैराकी, खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी ने कही। अध्यक्षता कर रहे  सावलाराम देवासी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों के अभाव में भी खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। विशिष्ट अतिथि रामकिशन खिलेरी ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी, रामकिशन विश्नोई, राजाराम देवासी लाधुराम विश्नोई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य और सरनाऊ ग्रामवासी आदि मौजूद थे।