जीवंत हुई ग्राम्य संस्कृति
जालोर। शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में मंगलवार से शुरू हुए दो दिवसीय मेले के पहले दिन ग्राम्य संस्कृति की झलक के साथ-साथ शीतला माता के प्रति आस्था नजर आई।जिलेभर से उमडे हजारों श्रद्धालुओं की भीड दिन भर माता के दर्शनों के लिए बेताब नजर आई। ग्राम्यांचलों से उमडी हजारों की भीड का देहाती वेश शहरी संस्कृति पर भारी नजर आया।मेले में सबुह से ही भीड जुटनी शुय हो गई थीं। लोगों ने शीतला माता की पूजा-अर्चना तथा प्रसादी चढाकर माता के समक्ष शीश नवाकर खुशहाली की कामना की। ज्यों-ज्यों दिन चढता गया मेला परिसर में लोगों की संख्या भी बढनी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते मेला परवान पर चढ गया। तेज धूप तथा गर्मी के बावजूद लोगों ने लाइन में खडे रहकर शीतला माता के दर्शन किए। मेले में आए हजारों लोगों की भीड को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस कर्मी दिन भर व्यवस्था बनाए रखने के लिए मशक्कत करते रहे। मेले में अपने परिवार जनों के साथ आए बच्चों ने दिन भर कुल्फी, आइसक्रीम तथा अन्य वस्तुएं खाने का लुत्फ उठाया। बच्चों ने मेले में आई बांसुरी, खिलौने, गुब्बारों सहित कई प्रकार के खिलौने खरीदे। गांवों से आए युवकों ने मेले में आ