पेयजल समस्या से त्रस्त सरनाऊ के विद्यार्थी
पेयजल समस्या से त्रस्त सरनाऊ के विद्यार्थी तीन चार माह से नहीं हो रही माध्यमिक विद्यालय में पेयजल आपूर्ति, पेयजल और पोषाहार के लिए टैंकरों से करवानी पड़ती है जलापूर्ति सरनाऊ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेयजल किल्लत से विद्यार्थी परेशान हैं। हालांकि इस विद्यालय के टांके में पानी की आपूर्ति के लिए कनेक्शन लिया हुआ है, लेकिन पिछले तीन-चार माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। इस स्थिति में विद्यालय के अधिकांश छात्र घर से पानी की बोतलें साथ लेकर स्कूल आते हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र का सरनाऊ गांव सांकड़ स्थित पेयजल स्कीम से जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद नियमित जलापूर्ति के अभाव में विद्यालय में टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है। राज्य सरकार द्वारा कराड़ों रुपए की योजना द्वारा टंकियां व जीएलआर बनाने के बाद भी विद्यार्थियों व ग्रामीणों को समय पर पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव में जलदाय विभाग की बनी अधिकांश टंकियों में पानी नहीं आने से लंबे समय से खाली पड़ी है। इधर, मानसून की बेरुखी स्थिति और भी बिगाड़ रही है। पानी के अभाव में पशु पालक भी परेशान हैं। पेयजल की विकट समस्या को देख