Posts

Showing posts from March 4, 2012

खुशियों का त्योहार है होली : धनजी देवासी

Image
सरनाऊ गाव में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि रंगों के इस उत्सव को बड़े ही शालीनता और सहजता के साथ मनायें। लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी को मिलजुलकर इस पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये। होली का त्योहार दोस्ती को और अधिक मजबूत करने वाला होता है। होली के त्योहार पर सभी धर्मो के लोग एक हो जाते है और मिलकर होली मनाते है। इससे पहले आये अतिथियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा आपसी भाईचारा बनाने का अनुरोध किया। मंच का संचालन सावलाराम देवासी व मोहनलाल मेघवाल ने किया। जबकि धन्यवाद सालूराम देवासी अध्यापक ने किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता सालूराम आल माधाराम वाड्पंच कोजारामजी पालडी करनाजी खाटोना रायमलजी कालर वागाजी पालडी बुधाराम खिलेरी रुपाराम खिलेरी सोनाराम जुजारामजी पुनमाराम भोगरा भावाराम रोज भलाराम मदेवाराम सव्धारिया राजाराम सव्धारिया प्रभुजी गोगल जुठाराम नरीगाराम वरधाराम सवाराम प्रभुराम कुंभार मचराराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला रंगों भरा म