नेट पर देखजो म्हारे गांव री माटी

जालोर । प्रदेश में अब हर गांव की जमीन की गुणवत्ता का पता इंटरनेट पर लगाया जा सकेगा। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जीआईएस अर्थात गवर्मेट इंफोरमेशन साइट नामक वेबसाइट तैयार की कवायद तेज कर दी है।वेबसाइट पर प्रदेश के हर ग्राम पंचायत की जमीन की गुणवत्ता व पानी की क्वालिटी की जानकारी दी जाएगी। कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किए गए सर्वे का मुल्यांकन, जमीन की गुणवत्ता, जमीन पाए जाने वाले सुक्ष्म तत्वों व उपयोगी रसायन के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।

क्या होगा साइट में
तैयार की जा रही साइट में हर गांव की भूमि में रसायन, जल की मात्रा, पानी की क्वालिटी, गुणवत्ता के आधार पर फसलों की पैदावार, भूमि की उत्पादन क्षमता आदि का विस्तार से वर्णन दिया होगा।

किसानों को फायदा
इस साइट के जरिए किसानों को विशेषकर फायदा होगा। जमीन में रसायन व सुक्ष्म तत्वों की कमी के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी। मृदा विशेषज्ञों की ओर से तैयार की गई भूमि गुणवत्ता की सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाने से देश के किसी भी कोने में बैठ किसान आसानी से जानकारी हासिल कर सकेगा।

सर्वे के दौरान भूमि में आयरन व जिंक जैसे सुक्ष्म तत्वों की कमी पाई गई है। जमीन में पैदावार क्षमता लगातार घट रही है। इस संबंधी पूरी जानकारी साइट के जरिए किसान ले पाएंगे।
डा. मनोज शर्मा, मृदा विशेषज्ञ, कृषि विभाग, सिरोही

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी