भाजपा-कांग्रेस ने जालोर सीट को बनाया जातीय फुटबाल

भाजपा ने जालोर-िसरोही लोकसभा के पड़ोसी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर अपना काम कुछ हल्का कर दिया लेकिन इन घोषित सीटों के उम्मीदवारों ने भाजपा नेताओं का जालोर सिरोही सीट पर प्रत्याशी तय करने का काम जटिल बना दिया है। उधर कांग्रेस के नेताओंðभी जालोर-िसरोही लोकसभा सीट पर जातिय समीकरण के आधार पर उम्मीदवार तलाशने की प्रक्रिया चला रखी है। भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित करने की राह देख रही है वहीं कांग्रेस भाजपा के निर्णय का इंतजार कर रही है। भाजपा द्वारा पहली सूची में जालोर-िसरोही के पास सीट जोधपुर से जसवंत सिंह विश्नोई पाली से पुष्प जैन तथा बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह को घोषित कर दिया है लेकिन ये तीनों उम्मीदवार जालोर पर जातीय आधार पर टिकट दिलाने की लांबिंग कर रहे हैं। बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह जालोर-िसरोही से राजपुरोहित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिलाने के लिए इच्छुक है क्योंकि कांग्रेस से उनके समाने चौधरी जाति के हरीश चौधरी की उम्मीदवरी तय मानी जा रही है। ऐसी स्थिति में मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर जिले के प्रमुख वोट बैंक राजपुरोहित जाति को अपने साथ रखना चाहते हैं यह तभी संभव होगा जब जालोर-िसरोही से राजपुरोहित जाति का उम्मीदवार हौ। उधर जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी जसंवंत सिंह विश्नोई आंजणा पटेल जाति को जालोर सिरोही से टिकट दिलाना चाहते हैं क्योंकि लूणी सहित जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आंजणा पटेल समाज का बाहुल्य है जसवंत सिंह ने आज तक जीत की हैट्रीक इन वोटरों के बलबूते पर बनाई है। अगर ऐसा नही होता तो विश्नोई के दिल्ली जाने की राह मुश्किल हो सकती है, विश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दरबार में लगातार चक्कर लगा कर पटेल जाति कह रहे है। हालांकि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजे काफी हद तक पटेल जाति को प्रतिनिधत्व देने पर राजी भी हो गई है।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी