शिविर के बाद मिले "बुलावा पत्र"
जालोर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले शिविर की जानकारी के लिए युवाओं को भेजे जाने वाले बुलावा पत्र शिविर समाप्त होने के बाद मिल रहे हैं। इसे रोजगार विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही कहें या डाक विभाग की लेटलतीफी, लेकिन लापरवाही के कारण बेरोजगार युवक की उम्मीदों पर पानी फिर गया। राजस्थान आजीविका मिशन तथा रोजगार विभाग के संयुक्त त्वावधान में 25 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित किया गया था। शिविर की जानकारी देने के लिए रोजगार विभाग की ओर से युवाओं को बुलावा पत्र भेजे गए, लेकिन जिले के मायलावास गांव के एक युवक को शिविर का समापन होने के करीब बीस दिन बाद बुलावा पत्र मिला।
इनका कहना है
शिविर कब लगा पता ही नहीं चला। बुलावा पत्र भी अब मिला है। समय पर शिविर की जानकारी मिली होती तो शायद मुझे भी किसी कम्पनी में नौकरी का मौका मिलता।
-विरेन्द्र कुमार, युवक
-हमारे पास पत्र पहुंचते ही उसी दिन डाक पहुंचा दी जाती है। सरकारी पत्रों का तो विशेष ध्यान रखा जाता है। यह पत्र हमारे पास शुक्रवार को पहुंचा और उसी दिन संबंघित व्यक्ति के पास पहुंचा दिया था।
गणपतलाल पुरोहित, शाखा डाकपाल, भेटाला
इनका कहना है
शिविर कब लगा पता ही नहीं चला। बुलावा पत्र भी अब मिला है। समय पर शिविर की जानकारी मिली होती तो शायद मुझे भी किसी कम्पनी में नौकरी का मौका मिलता।
-विरेन्द्र कुमार, युवक
-हमारे पास पत्र पहुंचते ही उसी दिन डाक पहुंचा दी जाती है। सरकारी पत्रों का तो विशेष ध्यान रखा जाता है। यह पत्र हमारे पास शुक्रवार को पहुंचा और उसी दिन संबंघित व्यक्ति के पास पहुंचा दिया था।
गणपतलाल पुरोहित, शाखा डाकपाल, भेटाला