नृत्य ने मन मोहा

जालोर। भक्त प्रहलाद चौक में भक्त प्रहलाद सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय महोत्सव में राज्य के अलग-अलग जिलों के नृत्य कलाकर प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह रहे हैं। समारोह में कलाकारों के नृत्य को देखने के लिए जिले के कई गांवों के लोगों की भीड उमड रही है। रविवार को चौथे दिन आबू क्षेत्र के वनवासी नृतकों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर लोगों का मोहित कर दिया।
समारोह स्थल पर आबू क्षेत्र के पुरूष तथा महिला नृतकों ने विभिन्न वेशभूषा पहनकर विरासत की झलक दिखाई तो लोग देखते ही रह गए। महिलाओं तथा पुरूषों की टोली ने एक साथ लीलो मोरियो रे....गीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों से खूब दाद लूटी। सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीलाल सोनी ने बताया कि यह दल दिल्ली तथा जयपुर में प्रस्तुतियां दे चुका है। इसके बाद पांवों में घुंघरू बांधे स्थानीय गेरियों ने गेर नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। समारोह में प्रतिदिन अलग- अलग स्थानों से आए कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड उमड रही है।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी