भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी बाल-बाल बची
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार किरण माहेश्वरी गुरूवार को गंगापुर के निकट सडक दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। भीलवाडा से उदयपुर की ओर जा रही उनकी कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। घटना में माहेश्वरी समेत भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द दीक्षित और चालक को हल्की चोटें आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर पलट गया। माहेश्वरी अजमेर से भीलवाडा होते हुए राजसमन्द जा रही थी। इस दौरान गठीला फॉर्म के निकट उनकी स्कोर्पियो कार ट्रेलर से टकरा गई। घटना की जानकारी पर कारोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। माहेश्वरी को गंगापुर ले जाया गया। वहां थाने में ही चिकित्सक बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजसमन्द रवाना कर दिया गया। गंगापुर से भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष संजय रूईया, महामंत्री शिवलाल जीनगर, भाजयुमो अध्यक्ष संतोष पारीक व पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश मेहता मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद विधायक किरण माहेश्वरी घबरा गई थीं। उन्होंने घटनास्थल पर बताया कि शरीर पर अधिक चोट नहीं है, लेकिन सिर में तेज दर्द है। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। गंगापुर की ओर से आ रहे ट्रेलर को एक ट्रक ने ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से माहेश्वरी की कार आ गई। हादसे के बाद ट्रेलर पलटते ही चालक भाग निकला। कार का मुंह भी भीलवाडा की ओर हो गया।