वसुन्धरा ने कहा, वे गिरेबां में झांकें


भीलवाडा/नागौर/पाली/जोधपुर। प्रतिपक्ष की नेता वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके घर जाकर जवाब दिया। उन्होंने जोधपुर और इससे पहले भीलवाडा, नागौर व पाली में गहलोत को सलाह दी कि वे रोज सुबह से भ्रष्टाचार और वसुंधरा की रट लगाने की बजाय प्रदेश की पांच करोड जनता की सुध लें। राजे नामांकन पत्र भरने के पहले दिन आज सुबह जयपुर से रवाना होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशियों जसवंत सिंह विश्नोई, वी.पी.सिंह, बिन्दु चौधरी और पुष्प जैन के नामजदगी पर्चा दाखिल होने के बाद आयोजित जनसभाओं में शामिल हुर्ई।

क्यों जप रहे हो मेरा नाम
राजे ने गहलोत से सवाल किया कि वे दिनभर मेरा नाम क्यों जपते हैंक् सुबह से एक ही काम रहता है कि किसने पैसा खाया है, जनता सब जानती है। पहले वे अपने गिरेबां में झांककर देखें। इसके साथ ही उन्होंने आरोप जडा कि मुख्यमंत्री के पास करने के लिए कोई काम नहीं है, सारा विकास ठप कर दिया इसलिए जनता का ध्यान बंटाने के लिए ऎसी रट लगाए हुए हैं। जो काम नहीं कर सकते उन्हें अंगुली उठाने का भी अधिकार नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी सवाल किया कि भ्रष्टाचार दिख रहा था तो पिछले पांच साल विधानसभा में क्यों नहीं बोले, क्यों नहीं किसी ने भी लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराईक् मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए प्रतिपक्ष की नेता ने कहा कि मैंने तो पांच साल में इतना काम कराया जितना पचास साल में नहीं हुआ, वे बताएं कि उनके राज में विकास पर भी पैसा खर्च नहीं हुआ तो आखिर पैसा कहां गया!

होर्डिंग्स से लगा करण्ट
राजे ने गहलोत के खिलाफ लगे होर्डिंग्स का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे मुख्यमंत्री को करंट लग गया है। लेकिन यह सही है कि यह अशोक राज नहीं शोक राज है और सरकार बदली नहीं है बल्कि बदले की सरकार है।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी