थार" के लिए मांगी अतिरिक्त सुरक्षा
बाडमेर।पाकिस्तान में बदले हालात और लगातार आतंकवादी हमलों को देखते मुनाबाव-खोखरापार के बीच चल रही थार एक्सप्रेस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है। थार एक्सप्रेस को लेकर विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियो की समीक्षा के बाद शिद्दत से यह जरूरत महसूस की गई है। अतिरिक्त सुरक्षा की फौरी वजह वर्तमान में पाकिस्तान के बिगडे हालात व तालिबान का बढता प्रभाव है। इसके अलावा मुम्बई शहर पर हुए आतंककारी हमले के बाद भारत अपनी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने देना चाहता। इससे पहले जयपुर, बंगलौर, दिल्ली, अहमदाबाद व हैदराबाद में हुए बम धमाकों ने भी थार की सुरक्षा को लेकर सोचने के लिए मजबूर किया।अतिरिक्त सुरक्षा मांगी हैयह आंतरिक सुरक्षा का मामला है। थार एक्सप्रेस की सुरक्षा बढाने को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार को पत्र लिखा है। हमने अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है। -रवि जैन, जिला कलक्टर बाडमेर