आयोजित जिला परिषद की बैठक जालोर
जालोर। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में जनप्रतिनिघियों ने अघिकारियों की जमकर खिंचाई की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिघियों के कई सवालों का जवाब अघिकारी नहीं दे पाए।
जिला प्रमुख श्रीमती मंजू मेघवाल की अध्यक्षता में निर्घारित समय से करीब एक घंटा देरी से शुरू हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पानी की समस्या तथा नरेगा कार्यो का मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य वागसिंह पूनक ने पानी की व्यवस्था के लिए स्टाफ लगवाने की मांग की। बैठक में सदस्यों ने गांवों में जीएलआर की सफाई व्यवस्था समय पर नहीं होने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टांकों की सफाई के बाद सरपंच के साथ जिला परिषद सदस्य से भी प्रमाण पत्र लेना चाहिए। बैठक में सायला प्रधान हड़मतसिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में करीब 70 जीएलआर पाइप लाइन से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने जीएलआर को पानी की सप्लाई से जोड़ने की मांग उठाई।
सांचौर विधायक जीवाराम ने आरोप लगाया कि टैंकर वाले कागजों में ही पानी डाल रहे हैं। जीवाराम ने तेतरोल गांव में नर्मदा के पानी की पाइप लाइन बिछाने के काम के बारे में अघिकारियों से जानकारी ली। जालोर विधायक रामलाल मेघवाल ने भैंसवाड़ा के आवासीय विद्यालय में भोजन में गुणवत्ता पर सवाल उठाया। बैठक में सांसद देवजी एम पटेल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जालोर प्रधान राजू सांखला, आहोर प्रधान भंवरलाल, सांचौर प्रधान प्रतापसिंह, सायला प्रधान हड़मतसिंह, पंचायत समिति सदस्य वागसिंह पूनक,पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल पुरोहित, सवाराम भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर महिपालसिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अघिकारी भैरूलाल वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.एल छानवाल के अलावा कई विभागों के अघिकारी व जनप्रतिनिघि मौजूद थे।
छपरी में बैठने से काम नहीं चलेगा
बैठक के दौरान रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने जिला कलक्टर एस.एस. बिस्सा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल छपरी में बैठने से काम नहीं चलेगा हमें कार्य चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को धूप में खड़ा करने की बजाय कमरे में आराम से बैठकर वार्तालाप
करनी चाहिए।
शिकायत पर नहीं दिया ध्यान
बैठक के दौरान कुछ महिलाएं भी उपस्थित थी। वे बैठक पूरी होने तक घूंघट में बैठी रही। भीनमाल के कोटकास्ता गांव से आई पंचायत समिति सदस्य ने अपने गांव में पेयजल समस्या के बारे में बताना चाहा, लेकिन उनकी आवाज धीमी होने के कारण किसी का ध्यान ही नहीं गया।
मैं कॉपर का ही काम करता हूं...
बैठक में पेयजल योजना की चर्चा के दौरान जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने अपने गांव जाजूसन में एक ही दिन में नौ मोटर जलने तथा प्रतिमाह दो मोटरें जलने के कारण पूछते हुए कहा कि ऎसा क्यों हो रहा है। तब सांचौर एक्सईएन रणजीतमल सिंघवी ने कहा कि ट्रिपिंग के दौरान मोटरें जल जाती हैं। जवाब में पटेल ने कहा कि मेरा कॉपर का ही व्यापार है मुझे मत समझाओ आप मोटरों की गुणवत्ता सुधारो।
ज्ञापन देने वालों की भीड़
बैठक के दौरान जिला परिषद सभागार के बाहर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। वे कक्ष के बाहर जनप्रतिनिघियों को ज्ञापन देने के लिए छाया में बैठे रहे।
बरतेंगे पारदर्शिता
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर महीपालसिंह उज्ज्वल ने जनप्रतिनिघियों को आश्वस्त किया कि नरेगा समेत विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने हरित राजस्थान कार्यक्रम में सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिघियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
छाए रहे देवासी
जिला परिषद की बैठक में रानीवाड़ा विधायक छाए रहे। उन्होंने काम में ढिलाई बरत रहे अघिकारियों को न केवल डांट पिलाई, बल्कि सावचेत भी किया। उन्होंने कहा कि नरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है यह कतई सहन नहीं किया जाएगा। इससे राज्य सरकार की बदनामी होती है। पूरी तैयारी के साथ आए देवासी ने कई मामलों की जांच के लिए एडीएम महीपालसिंह उज्ज्वल को फाइलें देकर जांच की मांग की। कृषि ज्ञान एवं आदान शिविरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिविरों का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। जिससे लोगों को कुछ भी फायदा नहीं मिल पाया है।
जिला प्रमुख श्रीमती मंजू मेघवाल की अध्यक्षता में निर्घारित समय से करीब एक घंटा देरी से शुरू हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पानी की समस्या तथा नरेगा कार्यो का मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य वागसिंह पूनक ने पानी की व्यवस्था के लिए स्टाफ लगवाने की मांग की। बैठक में सदस्यों ने गांवों में जीएलआर की सफाई व्यवस्था समय पर नहीं होने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टांकों की सफाई के बाद सरपंच के साथ जिला परिषद सदस्य से भी प्रमाण पत्र लेना चाहिए। बैठक में सायला प्रधान हड़मतसिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में करीब 70 जीएलआर पाइप लाइन से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने जीएलआर को पानी की सप्लाई से जोड़ने की मांग उठाई।
सांचौर विधायक जीवाराम ने आरोप लगाया कि टैंकर वाले कागजों में ही पानी डाल रहे हैं। जीवाराम ने तेतरोल गांव में नर्मदा के पानी की पाइप लाइन बिछाने के काम के बारे में अघिकारियों से जानकारी ली। जालोर विधायक रामलाल मेघवाल ने भैंसवाड़ा के आवासीय विद्यालय में भोजन में गुणवत्ता पर सवाल उठाया। बैठक में सांसद देवजी एम पटेल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जालोर प्रधान राजू सांखला, आहोर प्रधान भंवरलाल, सांचौर प्रधान प्रतापसिंह, सायला प्रधान हड़मतसिंह, पंचायत समिति सदस्य वागसिंह पूनक,पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल पुरोहित, सवाराम भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर महिपालसिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अघिकारी भैरूलाल वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.एल छानवाल के अलावा कई विभागों के अघिकारी व जनप्रतिनिघि मौजूद थे।
छपरी में बैठने से काम नहीं चलेगा
बैठक के दौरान रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने जिला कलक्टर एस.एस. बिस्सा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल छपरी में बैठने से काम नहीं चलेगा हमें कार्य चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को धूप में खड़ा करने की बजाय कमरे में आराम से बैठकर वार्तालाप
करनी चाहिए।
शिकायत पर नहीं दिया ध्यान
बैठक के दौरान कुछ महिलाएं भी उपस्थित थी। वे बैठक पूरी होने तक घूंघट में बैठी रही। भीनमाल के कोटकास्ता गांव से आई पंचायत समिति सदस्य ने अपने गांव में पेयजल समस्या के बारे में बताना चाहा, लेकिन उनकी आवाज धीमी होने के कारण किसी का ध्यान ही नहीं गया।
मैं कॉपर का ही काम करता हूं...
बैठक में पेयजल योजना की चर्चा के दौरान जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने अपने गांव जाजूसन में एक ही दिन में नौ मोटर जलने तथा प्रतिमाह दो मोटरें जलने के कारण पूछते हुए कहा कि ऎसा क्यों हो रहा है। तब सांचौर एक्सईएन रणजीतमल सिंघवी ने कहा कि ट्रिपिंग के दौरान मोटरें जल जाती हैं। जवाब में पटेल ने कहा कि मेरा कॉपर का ही व्यापार है मुझे मत समझाओ आप मोटरों की गुणवत्ता सुधारो।
ज्ञापन देने वालों की भीड़
बैठक के दौरान जिला परिषद सभागार के बाहर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। वे कक्ष के बाहर जनप्रतिनिघियों को ज्ञापन देने के लिए छाया में बैठे रहे।
बरतेंगे पारदर्शिता
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर महीपालसिंह उज्ज्वल ने जनप्रतिनिघियों को आश्वस्त किया कि नरेगा समेत विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने हरित राजस्थान कार्यक्रम में सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिघियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
छाए रहे देवासी
जिला परिषद की बैठक में रानीवाड़ा विधायक छाए रहे। उन्होंने काम में ढिलाई बरत रहे अघिकारियों को न केवल डांट पिलाई, बल्कि सावचेत भी किया। उन्होंने कहा कि नरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है यह कतई सहन नहीं किया जाएगा। इससे राज्य सरकार की बदनामी होती है। पूरी तैयारी के साथ आए देवासी ने कई मामलों की जांच के लिए एडीएम महीपालसिंह उज्ज्वल को फाइलें देकर जांच की मांग की। कृषि ज्ञान एवं आदान शिविरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिविरों का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। जिससे लोगों को कुछ भी फायदा नहीं मिल पाया है।