कभी धूप तो कभी छांव सांचोर जालोर

जालोर। जिले भर में सोमवार को दिन भर कभी धूप तो कभी छांव का दौर जारी रहा। जिससे मौसम सुहाना हो गया। जिला मुख्यालय पर दिन भर आकाश में बादलों की आवाजाही रही। अल सुबह करीब आधे घंटे के लिए रिमझिम बारिश का दौर चला।
दिन में भी कुछ समय के लिए हल्की बौछारें पड़ी। जिले के रानीवाड़ा, आहोर व बागरा क्षेत्र के कुछ गांवों में दिन में रूक-रूक कर हल्की बारिश हुई। भीनमाल व सांचौर क्षेत्र में सोमवार को दिन भर आकाश में बादलों की आवाजाही लगी रही शाम को बूंदाबांदी हुई।
कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी, जिससे मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि भीनमाल में रविवार रात बारिश हुई। सोमवार दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक बारिश आहोर में 4.8 मिलीमीटर दर्ज की गई। जालोर में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
आहोर। कस्बे समेत क्षेत्रभर में सोमवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। पूर्व के दो दिन सूखे निकलने के बाद सुबह रिमझिम का दौर शुरू हुआ, जो रूक-रूककर दिनभर जारी रहा।
रानीवाड़ा। कस्बे व आसपास के गांवों में कभी तेज को कभी हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया। बारिश में बच्चों व बड़ों ने नहाने का लुत्फ उठाया।
सांचौर। शहर में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम को पांच बजे हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी