किसानों ने मांगी आठ घंटे बिजली

जालोर। संयुक्त किसान संगठन के पदाघिकारियों ने सोमवार को जिला कलक्ट्री कार्यालय में कलक्टर एस.एस. बिस्सा से वार्ता कर मुख्यमंत्री के नाम आठ घंटे बिजली देने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ और राजस्थान किसान संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने कलक्टर से मुलाकात की। भाकिस के जिलाध्यक्ष भंवरसिंह देवडा और राजस्थान किसान संघर्ष समिति के संयोजक विक्रमसिंह पूनासा के नेतृत्व में कलक्ट्री पहुंचे किसानों ने आठ घंटे नियमित बिजली देने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने ज्ञापन में फसली बीमा का सरलीकरण करके स्वैच्छिक किए जाने, बीमा की इकाई का स्तर तहसील से घटाकर ग्रामस्तर पर करने, नर्मदा नहर का पानी जालोर जिले की सभी तहसीलों में सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने की मांग की। इस दौरान नैनाराम माली, पीराराम भायल, छोगाराम चौधरी, सोमवाराम चौधरी समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी