लॉटरी से 'तकदीर' का फैसला आज

जालोर। पंचायत चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे संभावित दावेदारों के भाग्य की लॉटरी खुलने में अब ज्यादा देर नहीं है। बुधवार से शुरू हो रही लॉटरी प्रक्रिया के तहत जिले की चार पंचायत पंचायत समितियों में वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी निकलेगी। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए भी दो दिन बाद लॉटरी से पदों के लिए मुहर लगाई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां कर ली गई है।सरपंचाई के दावेदारों में उत्साह

पंचायत चुनाव में आमतौर पर दावेदारों की संख्या गिनी-चुनी ही होती आई है, लेकिन 2010 के पंचायत चुनाव खासे महत्वपूर्ण होंगे। इसके लिए दावेदारों की संख्या बडी होने का अनुमान है। पंचायतों को सुदृढ बनाने की कवायद एवं नरेगा जैसी योजनाओं के कारण सरपंच जैसे पद अहम होने से दावेदारों में खासा उत्साह दिखाई दिया है।

प्रधान व प्रमुख पद पद भी नजरें

कई दावेदारों ने प्रधान व जिला प्रमुख की कुर्सी पर अपनी नजरें गडा रखी है। इसके लिए उन्हें आरक्षण की लॉटरी का बेसब्री से इंतजार है। इन पदों के लिए राजनीति में सक्रिय लोग भी दौड में शामिल है।
18 दिसम्बर : (सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिष्ाद, प्रधान)

सांचौर, चितलवाना, रानीवाडा, भीनमाल, जालोर, जसवंतपुरा, सायला, आहोर

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी