ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सांचौर। निकटवर्ती सरनाऊ ग्राम पंचायत में दो उम्मीदवारों के पर्चे खारिज होने पर लोगों ने गुरूवार शाम को उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर विरोध जताया। प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि दोनों प्रत्याशियों ने प्रार्थना पत्र देकर अपने नाम वापस लिए हैं।
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि सरनाऊ ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए एलचीदेवी विश्नोई व गेरादेवी देवासी ने दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव चिह्न आवंटित होने के कुछ देर बाद पोलिंग पार्टी ने इन दोनों के नामांकन खारिज करने की घोषणा की। इस पर दोनों उम्मीदवारों के समर्थक मतदान केन्द्र पर एकत्रित हो गए और विरोध जताने लगे।
इस पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरसिंह पंवार और उपखण्ड अघिकारी ने स्थिति की जानकारी ली। दोनों उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने पोलिंग पार्टी पर सामने की पार्टी से मिलीभगत कर नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है। इस आरोप को लेकर ग्रामीण शाम सात बजे उपखंड मुख्यालय पहुंचे और धरना देकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया। सरपंच के लिए एलचीदेवी व गेरादेवी ने अपने दो-दो नामांकन पेश किए। दोनों उम्मीदवारों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने नामांकन वापिस लिए हैं।- छगनलाल गोयल, उपखंड अघिकारी, सांचौर