गोलासन में प्रशिक्षण शिविर शुरू
सांचौर& निकटवर्ती हनुमान मंदिर गोलासन में सोमवार से पांच दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण शिविर प्रधान डॉ. शमशेर अली के मुख्य आतिथ्य एवं विकास अधिकारी नारायणसिंह भाटी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. अली ने कहा कि जनप्रतिनिधि जागरूक होकर निमार्ण कार्य की भौतिक जांच कर गुणवत्ता के आधार पर सही आकलन करें। विकास अधिकारी भाटी ने ग्राम स्तरीय राजकीय सेवाओं का सही सामाजिक अंकेक्षण में निहित मापदंडों के अनुसार भूमिका निर्वहन करने की नसीहत दी। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक संदर्भ शिक्षाविद् सोनाराम विश्राई ने ग्राम स्तरीय राजकीय सेवाओं के सामाजिक अंकेक्षण में एएनएम, पटवारी, ग्राम सेवक, प्रधाध्यापक, उचित मूल्यों की दुकानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जलप्रदाय योजनाओं के बारे में विस्तार से संभागियों को बिंदुवार जानकारी दी। इस दौरान कनिष्ठ तकनीकि सहायक भगराज विश्नोई ने विचार प्रकट किए। इस दौरान हीराराम पुरोहित, पीराराम देवासी, धनजी देवासी सरपंच, ग्रामसेवक, सहित कई संभागी मौजूद थे।