रक्षा बंधन की सब भाई -बहनों को शुभ कामनाएँ
सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी ने रक्षा बंधन पर सब भाई -बहनों को शुभ कामनाएँ दी
साँचौर। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मंगलवार को उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बहनें, भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर लम्बी उम्र की कामना कर रहीं है वहीं भाई भी बहनों की रक्षा का प्रण ले रहे है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार मंगलवार को भद्रा सुबह ९.२१ बजे तक ही रहेगी। रक्षाबंधन में भद्रा टाली जाती है। भद्रा पश्चात पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। फिर भी श्रेष्ठ मुहूर्त प्रात: ९.२२ से दोपहर २.०५ बजे तक है, जिसमें चर, लाभ व अमृत का चौघडिया रहेगा। शुभ का चौघडिया अपराह्न ३.४० बजे से शाम ५.१५ बजे तक रहेगा।