पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बैठक संपन्न
जालोर। जिला कलक्टर केवल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढीकरण के लिए बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं को हस्तान्तरण के सम्बन्ध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारम्भिक शिक्षा, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पंचायत राज संस्थाओं को हस्तान्तरण किया जा रहा है, जिसमें सौंपी जाने वाली व्यवस्थाओं व गतिविधियों को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उगमदान रतनू व वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वर लाल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से सौंपे जाने वाले विभागों के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में संयुक्त निदेश कृर्षि भंवरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एस. राठौड़, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास माया जैन व समाज कल्याण अधिकारी डॉ. करतार सिंह मीणा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।