गोचर-ओरण बचाने की मुहिम ने पकडी रफ्तार

जालोर। राजस्थान पत्रिका की ओर से ओरण-गोचर बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। वहीं सरपंच संघ की ओर से शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

किसान संघ के जिलाध्यक्ष मगाराम चौधरी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि जिले में गायों और अन्य पशुओं के चरने के लिए प्रत्येक गांव में गोचर-ओरण आया हुआ है। कुछ सालों पहले तक गोचर बडी मात्रा में था, लेकिन अतिक्रमण के कारण यह धीरे धीरे सिकुड रहा है।

हालात यह है कि लोगों ने पक्के मकान बना कर रहना शुरू कर दिया है। इसके चलते पशुओं के चरने की दिक्कत आ रही है। ज्ञापन में बताया कि गोचर में अतिक्रमण करने वालो को नगर पालिका, ग्राम पंचायत की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। जिससे अतिकर्मियों को विद्युत और पेयजल कनेक्शन आसानी से मिल जाता है तथा इससे उनका कब्जा भी प्रमाणित हो जाता है।



किसान नेताओं ने अतिरिक्त कलक्टर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान संघ के जालोर ब्लॉक अध्यक्ष रतनसिंह केशवना, संघ के कोषाध्यक्ष नैनाराम माली और जिला कार्यकारिणी सदस्य खंगाराराम आदि मौजूद रहे।

सरपंच संघ आज देगा ज्ञापन

गोचर-ओरण को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए किसान संघ के बाद अब सरपंच संघ भी आगे आया है। सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर केवल कुमार गुप्ता को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में लेंगे गोचर बचाने का निर्णय

पत्रिका का गोचर बचाओ अभियान सराहनीय है। सरपंच संघ भी गोचर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसको लेकर हम जल्द ही सभी पंचायत समिति से संघ के प्रतिनिघियों को बुलाकर एक बैठक करेंगे। बैठक में गोचर बचाने का निर्णय लिया जाएगा।

- लालसिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष, सरपंच संघ, जालोर

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी