पक्की सड़क के नाम पर पेड़ों की बलि

सांचौर क्षेत्र के सरनाऊ ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को करने के लिए करीब 5 किमी क्षेत्र में खड़े खेजड़ी के सैकड़ों पेड़ों को जेसीबी से उखाडऩे का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सरनाऊ ग्राम पंचायत में सरनाऊ से सेडिय़ा जाने वाली करीब सवा सात किमी लंबी दूरी की ग्रेवल सड़क को चौड़ा कर पक्की सड़क बनाने के लिए सड़क किनारे खड़े सैकड़ों हरे वृक्षों की बलि दे दी गई। दूसरी ओर इसी तरह के मामले में सरनाऊ से गुंदाऊ जाने वाली करीब चार किमी लंबी ग्रेवल सड़क के किनारे बड़े-बड़े खेजड़ी के पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया। जेसीबी से उखाड़ते गए : सड़क को चौड़ा करने के नाम पर इस क्षेत्र मेंं जेसीबी की सहायता से बड़ी संख्या में हरे वृक्षों को उखाड़ा गया है, जिससे अब मार्ग के आस पास का क्षेत्र उजाड़ नजर आ रहा है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ों को उखाडऩे के मामले मे अब तक वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पक्की सड़क के नाम पर पेड़ों की बलि क्षेत्र के सरनाऊ से सेडिय़ा जो दोनों मार्ग पर जहां अभी ग्रेवल सड़क बनी है, इसी मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क स्वीकृत हुई। इस कार्य के लिए बकायदा पैमाइश के आधार पर क्षेत्र को नापकर बड़ी संख्या में हरे वृक्षों को काटा गया है। इस कार्य में राज्य वृक्ष खेजड़ी के अलावा नीम, जाल, बबूल, केर की झाडिय़ां भी उखाड़ी गई। जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया, किंतु किसी की नहीं सुनी गई।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी