तय स्थान की बजाय दूसरी जगह खोद रहे बोरवेल
सांचौर . क्षेत्र के सरनाऊ ग्राम पंचायत में 27.84 लाख के स्वीकृत बोरवेल को सार्वजनिक स्थान की बजाय निजी खातेदारी जमीन में खुदवाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरनाऊ में जलदाय अभियांत्रिक विभाग की ओर से 26 मार्च 2012 को बोरवेल की स्वीकृति जारी की गई थी, जिसको ग्राम पंचायत में स्थित बिजली विभाग के जीएसएस के पास बनाना प्रस्तावित था, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से यह बोरवेल तय स्थान की बजाय निजी खातेदारी खेत में खोदा जा रहा है, जिस पर ग्राम पंचायत ने भी आपत्ति जताई है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस मामले में ग्रामीणों ने भी बोरवेल को खातेदारी खेत की बजाय सार्वजनिक जगह पर बनाने की मांग की है। इस संबंध में शुक्रवार को सरनाऊ के सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।