खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरनाऊ में
समारोह में मुख्य अतिथि सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी का सवागत करते हुए गोतम सेठ रामकिशन विश्नोई
सावलाराम देवासी का सवागत करते हुए लाधुराम विश्नोई पास में खड़े रघुनाथजी प्राचार्य रामकिशनजी खिलेरी का सवागत करते हुए वाड पंच राजाराम
सरनाऊ : खेल जीवन को अनुशासन सिखाते हैं तथा खेलों से भाईचारे की भावना पनपती है। यह बात ग्राम सरनाऊ के पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, खो -खो तैराकी, खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी ने कही।
अध्यक्षता कर रहे सावलाराम देवासी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों के अभाव में भी खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। विशिष्ट अतिथि रामकिशन खिलेरी ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी, रामकिशन विश्नोई, राजाराम देवासी लाधुराम विश्नोई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य और सरनाऊ ग्रामवासी आदि मौजूद थे।