सरकार पीट रही विकास का ढिंढोरा : पटेल
सांचौर। निकटवर्ती सरनाऊ में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्षों का उद्घाटन सांसद देवजी पटेल व सरपंच देवूदेवी धनजी देवासी ने किया। इस मौके सांसद देवजी पटेल ने कहा कि राज्य सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है।जबकि केन्द्र सरकार के सांख्यिकी संगठन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य की विकास दर घटी है एवं राज्य चार पायदान लुढ़क कर 16 वें स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार की ओर से चलाईजा रही लोक लुभावनी योजनाएं भी खोखली साबित हो रही है।क्षेत्र की जनता अब राज्य सरकार के बहकावे में नही आएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने नि: शुल्क जांच करवाने की बात कह रहे हैं,लेकिन अस्पतालों में ना तो जांच के लिए मशीनें हैं और ना ही स्टाफ। इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल ने लोगों की समस्या को सुना एवं निस्तारण के लिए अघिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।