गोचर पर अतिक्रमण!

सांचौर। इसे प्र्रशासन की चुप्पी कहे या लोगों की चतुराई। गांवों में गोचर भूमि में लोग रातो-रात पक्के निर्माण कर रहे है।कुछ लोग अतिक्रमण की हुई जमीन का एक सौ रूपए के एग्रीमेन्ट पर बेचान कर रहे है। निकटवर्ती सरनाऊ गांव स्थित गोचर भूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे है। इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को समय -समय पर ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद है। सोमवार को ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। गांव के बस स्टैंड, आम चौहटा, खेल मैदान भी अतिक्रमण की चपेट में है। बस स्टैण्ड एवं आम चौहटे की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण शुरू करवा दिया है। एग्रीमेन्ट पर बेच रहे है गोचर अतिक्रमी गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर वहां पर कांटों की बाड़ बना देते है। कुछ समय बाद वे उस जमीन को एक सौ रूपए के एग्रीमेट पर बेच देते है। अतिक्रमी गोचर भूमि का बेचान कर मुनाफा कमा रहे हंै। नहीं हो रही कार्रवाई गांव में गोचर भूमि पर अतिक्रमण हो रहे है, उच्चाधिकारियों एवं प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। सांवलाराम देवासी, ग्रामीण करेंगे बेदखली कार्रवाई अतिक्रमियों के लिए पंचायत बैठकों एवं समाचार पत्रों के जरिये अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी के नोटिस जारी किए हुए है। ग्राम पंचायत व प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। श्रीमती देवुदेवी देवासी, सरपंच, सरनाऊ रूकवाया कार्य सरनाऊ में अवैध निर्माण कार्यरूकवाया गया है। रोक के बावजूद निर्माण कार्य शुरू करने पर कार्रवाई करेंगे। बाबूलाल मीणा, तहसीलदार, सांचौर

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी