सरनाऊ में करोड़ों की जमीन से हटाया अतिक्रमण

निकटवर्तीग्राम पंचायत सरनाऊ में राजीव गांधी सेवा केन्द्र की आवंटित भूमि पर ग्राम पंचायत प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण हटाया गया। पंचायत की यह जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमित थी जिसे सोमवार को तहसीलदार बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रणछोड़ाराम, पुलिस उपअधीक्षक तुलसाराम चौधरी, थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी, चितलवाना थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, एसआई गंगाराम चौधरी पंचायत प्रसार अधिकारी मासिंगाराम चौधरी सरपंच देवु देवी देवासी की मौजूदगी में पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। गौरतलब है कि सरनाऊ ग्राम पंचायत की ओर से राजीव गांधी सेवा केन्द्र सहित विभिन्न सरकारी भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिया था। जिसको लेकर सोमवार को प्रशासनिक लवाजमे के साथ पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया। ग्राम पंचायत में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निर्माण के लिए प्रशासन गांवों के संग शिविर 2010 में 0.20 हैक्टेयर भूमि अवंटित की थी, जहां सेवा केन्द्र का निर्माण किया गया, बाकी की जमीन पर भू माफियाओं की ओर से मुख्य चोहटे की बेशकीमती जमीन पर पक्की दुकानें बनाने के साथ वहां दुकानें संचालित की जा रही थी। इसपर पंचायत प्रशासन ने हर बैठक में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव लिया था, वहीं ग्रामीणों ने भी अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी। जिसपर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम पंचायत ने प्रशासन से सहयोग की अपील की थी। इस अवसर पर पंचायत समिति सहायक अभियंता चेलाराम चौधरी, उपसरपंच नगाराम देवासी, पूर्व सरपंच हरचंदराम देवासी, ग्राम सेवक बाबूलाल, बिजलाराम देवासी सहित सांचौर, सरवाना, चितलवाना , रानीवाड़ा के पुलिस के जवान महिला कांस्टेबल मौजूद थे।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी