सरनाऊ में उद्घाटन के लिए पहुंचे सांसद
ग्रामपंचायत सरनाऊ में किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेंटर एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र, चार दीवारी सीसी रोड मय गेट निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ, चार दीवारी सीसी रोड मय गेट निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी भवन निर्माण सरनाऊ सहित कई कार्यों का लोकार्पण समारोह मुख्य अतिथि सांसद देवजी पटेल, विशिष्ट अतिथि विधायक नारायणसिंह देवल, विकास अधिकारी रघुनाथ विश्नोई एवं सरपंच देवूदेवी देवासी के अध्यक्षता में हुआ।
सांसद देवजी एम पटेल ने किसानों को किसान सेवा केन्द्र के फायदे की जानकारी दी। किसानों को अपने हितों के प्रति सजग रहने के बारे में बताया। आधुनिक सुविधाएं ग्रामीणों को सेवा केन्द्र से प्राप्त होगी। सांसद ने ग्राम पंचायत सरनाऊ द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की सराहना कर सरपंच को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक नारायणसिंह देवल ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में करवाए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं मौके पर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। विकास अधिकारी रघुनाथराम विश्नोई ने पंचायत राज चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शौचालयों के अनिवार्यता एवं शिक्षा संबंधी योग्यता के बारे में जानकारी दी। ग्रामसेवक तुलसाराम पुरोहित ने आगंतुक मेहमानों का पंचायत की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भारताराम देवासी, बाबूनाथ स्वामी, धनाराम देवासी, हरचंदराम देवासी, वरिंगाराम विश्रोई, सावलाराम देवासी, नरिंगाराम, भीयाराम लोल, उपसरपंच नगाराम, वार्डपंच किस्तूरनाथ स्वामी, मांधाराम, मानाराम लुहार, गजाराम मेघवाल, विरधाराम मेघवाल, मांगीलाल, ग्रामसेवक बिजलाराम देवासी, अर्जुनराम देवासी, अध्यापक तेजाराम देवासी सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।