विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ तक पहुंचा नर्मदा का नीर

रानीवाड़ा। बहु प्रतिक्षित नर्मदा पेयजल योजना के तहत नर्मदा का नीर रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सरनाउ ग्राम स्थित नर्मदा स्टोरेज तक पहुंचने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया। स्टोरेज टैंक के ओवरफलो होकर जब नर्मदा का जल प्रपात के रूप में टेंक से बहा ग्रामीण नमामी नर्मदे, हर हर नर्मदे के नारे लगाने लगे। तय समय पर करीब पौने छ: बजे नर्मदा का जल सरनाउ पहुंचा तब विधायक नारायणसिंह देवल, प्रकाश त्रिवेदी सेवाड़ा,धनजी देवासी पूर्व सरपंच सरनाऊ गोदाराम चौधरी, नरींगाराम देवासी, शंकर देवासी, नर्मदा के अधीक्षण अभियंता केएल कांत, प्रोजेक्ट के अधिकारी करूणानिधि सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों में मीठे जा का आचमन कर फूल, श्रीफल अबीर गुलाल से नर्मदा नीर का पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया। देवल ने कहा हमने आम लोगों से किया वादा निभाया- विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा तत्पर रही हैं हमने हमेशा कार्य करने में विश्वास किया हैं इसलिए आम जनता से किया वादा पूरा किया, देवल ने कहा कि कलस्टर का कार्य जरूर धीमा है पर इसे भी तेजी से मूर्तरूप देकर हर गांव ढाणी तक नर्मदा का मीठा पेयजल घर-घर तक पहुचाया जाएगा। उन्होने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर वर्ग की हितेषी हैं विकास कार्यो में बिना भेदभाव बरते हर आम व गरीब तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया जा रहा हैं। हमने आम लोगों को नर्मदा का नीर देने का वादा किया था वह आज निभाकर दिखया। ग्रामीणों द्वारा विधायक का अभिनंदन किया गया।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी