रानीवाड़ा के घरों में पहुंचा नर्मदा का मीठा पानी

पखण्डक्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करने के लिए लम्बे समय से चल रहे इंतजार बाद क्षेत्र कि विभिन्न कॉलोनी प्रत्येक घरों के नलों में नर्मदा का नीर पहुंचा। कि ग्राम पंचायत की ओर से कुछ जरूरी सामान जो मुख्य लाइन से कॉलोनियों में आने वाली पाइप लाइन से जोड़ने के लिए टी-वॉल, ज्वाइंट, एनआरवी रिटर्न वॉल आदि को उपलब्ध करवाया। रानीवाड़ा के बडग़ांव रोड, इंदिरा कॉलोनी, मुख्य बाजार, गरबा चौक, मंदाकनी नाडी, पीपाजी मंदिर मोहल्ला में नर्मदा के पानी की आपूर्ति की गई। रानीवाड़ा के अलावा दुधवट, हीरपुरा गांव को जोड़ा जाकर नर्मदा के पानी की आपूर्ति की गई। कस्बे में पानी की सप्लाई होने से कस्बेवासियों ने खुशी जाहिर की। ; इधर, विधायक नारायणसिंह देवल ने दोपहर दो बजे उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम हनुमानसिह राठौड़ सहित नर्मदा जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें रानीवाड़ा पूरे कस्बे सहित जाखड़ी, सेवाड़ा, सरनाऊ, मालवाड़ा, पूरण, आजोदर, आखराड़, गांग जालेरा ग्राम पंचायत में भी नर्मदा का पानी पीने के लिये सप्लाई दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इन पाइपलाइनों का कार्य शीघ्र पूरा करने का कहा। साथ ही नर्मदा अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीआर मैन का पानी कागमाला, राजपुरा सहित राजीकावास तक जल्दी पहुंचाने की कार्यवाही की जावे। जिससे कि गांवों और ढाणियों में भी निवास कर रहे आमजन को नर्मदा का पानी पीने को मिल सके।

Popular posts from this blog

रबारी देवासी रायका समाज राजस्थान

सरनाऊ सरपंच धनजी देवासी के कुलदेवी माँ वोकल माताजी